Scheme: हरियाणा में अगले महीने से मिलेगा 1 किलो कम गेहूं, जानिए क्यों?
Jan 30, 2024, 12:18 IST
Scheme: जिले भर के राशन डिपुओं पर राशन के गेहूं की कमी के कारण अब केवल बाजरा ही वितरित किया जा रहा है। अगले माह से राशन वितरण में गेहूं और बाजरा की मात्रा में बदलाव किया गया है। Scheme: जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने फरवरी माह में वितरित होने वाले राशन में गेहूं की मात्रा एक किलोग्राम कम कर दी है तथा इसके स्थान पर बाजरे की मात्रा एक किलोग्राम बढ़ा दी है। जिससे अब बीपीएल को प्रति व्यक्ति डेढ़ रुपये मिलते हैं. Also Read: Business News: जूस के बिजनेस में आप हर गिलास पर 70 फीसदी तक का मुनाफा पा सकते हैं, जानिए कैसे