Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 3 नक्सली हुए ढेर, बीजापुर में बुलडोजर अभियान जारी
Dec 25, 2023, 06:04 IST
Chhattisgarh News: बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये. छत्तीसगढ़ पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ कटेकल्याण थाना क्षेत्र के डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर हुई। घटनास्थल से तीन वर्दीधारी पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं. Also Read: Bride Scandal: सुहागरात के दूसरे दिन दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि पहुंच गई जेल, ऐसे फ्राॅड से बचें
Chhattisgarh
#WATCH | Bijapur, Chhattisgarh: Monuments built by Naxals in Hiroli village were demolished by security forces pic.twitter.com/4K8aRHsVDz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 24, 2023
Chhattisgarh News: पुलिस महानिरीक्षकसुंदरराज पी ने कहा
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि रविवार दोपहर सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब सुरक्षा बलों की टुकड़ी कटेकल्याण थाना क्षेत्र के डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर पहुंची तो माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स ने जवाबी फायरिंग की।Chhattisgarh News: तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच गोलीबारी
तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच जंगली पहाड़ियों में हुई गोलीबारी में तीन माओवादी मारे गए। आईजी ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद 'वर्दी' पहने तीन पुरुष नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। हाल ही में राज्य के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ देखने को मिली थी. Also Read: Kankrej Breed Cow: ये गाय देती है 1800 लीटर दूध, जानें इसको पालने के फायदे
Chhattisgarh 
