Anju Nasrullah Love Story: अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी को भारत में लाने की बना रही योजना, हरियाणा में बनाएगी अपने सपनों का आशियाना
Dec 29, 2023, 21:45 IST
Anju Nasrullah Love Story: चार महीने बाद पाकिस्तान से लौटी अंजू अब अपने प्रेमी नसरुल्लाह को भारत लाने की योजना बना रही है। इस बात की पुष्टि खुद अंजू ने की है। इसके लिए वह कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर चुकी है। अंजू का कहना है कि वह अपना घर हरियाणा में ही बनाएंगी। वह अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान चली गई। Also Read: Daughter’s murder case: चाचा बोला- उस दिन 2 बार हुआ बाप-बेटी में झगड़ा, दूसरी बार मारी 6 गोलियां अब वह चाहती है कि उसका प्यार भारत आए। अंजू के वकील जेके सरोहा ने कहा कि उनके लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा. देश के फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का जन्मस्थान पाकिस्तान का पेशावर है। अंजू यानी फातिमा करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर वहां पहुंची और शाहरुख खान के परिवार से भी मुलाकात की. वहां जाकर परिजनों के साथ वीडियो बनाया। अंजू का कहना है कि जब पाकिस्तान के लोगों को पता चला कि वह भारत से आई हैं तो उन्हें वहां के लोगों से बहुत प्यार मिला। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के लिए एक संदेश लेकर भारत लौटे हैं.
Anju Nasrullah Love Story Anju Nasrullah Love Story: शाहरुख खान के भतीजे ने अपने चाचा को मैसेज भेजकर और बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए कहा है. उनके घर में शाहरुख खान की तस्वीर लगी हुई है और तस्वीर देखकर ही उन्हें शाहरुख खान की याद आती है। Also Read: Sirsa News: अपनी पत्नी को ब्लेड से काटते हुए पाठी बोला- ‘‘अगर तू चीखी, तो साबित हो जाएगा मुझे प्यार नहीं करती’’
Anju Nasrullah Love Story Anju Nasrullah Love Story: शाहरुख खान के भतीजे ने अपने चाचा को मैसेज भेजकर और बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए कहा है. उनके घर में शाहरुख खान की तस्वीर लगी हुई है और तस्वीर देखकर ही उन्हें शाहरुख खान की याद आती है। Also Read: Sirsa News: अपनी पत्नी को ब्लेड से काटते हुए पाठी बोला- ‘‘अगर तू चीखी, तो साबित हो जाएगा मुझे प्यार नहीं करती’’ 
