1000 Rupee Note News: वापस आ रहा 1000 का नोट, RBI ने दिया ये जवाब

 
1000 Rupee Note News: अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको जानकारी होगी कि इन दिनों एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद अब आरबीआई की तरफ से हजार रुपए के नोट के वापसी करवाई जा सकती है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे की वायरल हो रही खबरों में कितनी सच्चाई है. Also Read: Hariyana Govenment: हरियाणा में गरीबों के लिए राहत, इस तरह मिलेगी आर्थिक सहायता
1 जनवरी को आ जाएंगे 1000 रुपये के नए नोट, बैंकों में वापस लौटेंगे 2000 रुपये  के नोट, जानिए.. आखिर सीन क्या है | Zee Business Hindi
1000 Rupee Note News: क्या जल्द होंगी 1000 रुपये के Note की वापसी
सोशल मीडिया पर हर तरफ आपको आरबीआई के हजार रुपए के वापसी के नोट की खबर देखने को मिल जाएगी. इस मैसेज में बड़ा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही हजार रुपए के नोट की फिर से वापसी हो सकती है. आरबीआई की तरफ से इस मामले में स्थिति को स्पष्ट किया गया और कहां की अभी उसका ऐसा कोई भी प्लान नहीं है कि जिससे हजार रुपए के नोट की जल्द वापसी हो. वही बैंक की तरफ से ₹1000 के नया नोट जारी करने के बारे में किसी प्रकार का कोई भी विचार विमर्श नहीं किया जा रहा है.
1000 Rupee Note News: वायरल खबर की सच्चाई
साल 2016 में ₹500 के पुराने नोट के साथ ₹1000 के नोट बंद कर दिए गए थे. ₹1000 के नोटों के स्थान पर सरकार की तरफ से ₹2000 के नोट पेश किए गए. आरबीआई की तरफ से 19 May 2023 को ₹2000 के नोटों को चलन से बाहर करते हुए वापिस लेने की घोषणा भी कर दी गई थी. Also Read: Animals Ill Symptoms: पशुओं के बीमार होने पर दिखाई देते है ये लक्षण, कभी न लें हल्के में
RBI 1000 Rupees notes coming back in the market read this new report | 1000  Rupees Note: क्या मार्केट में वापस आ रहे 1000 रुपये के नोट? नई रिपोर्ट में  हुआ ये खुलासा
1000 Rupee Note News: कोई भी सच्चाई नहीं
₹1000 के नोट को दोबारा से शामिल किए जाने वाली खबरों में किसी प्रकार की कोई भी सच्चाई नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ₹2000 के नोट वापस आ रहे है और अब केवल 10 करोड रुपए के नोट ही लोगों के पास बचे हुए है, इन नोटों की भी जल्द वापसी हो सकती है.

Around the web