17 IAS Transfer List: राजस्थान मे ब्यूरोक्रेसी मे फेरबदल, गहलोत के करीबी 17 IAS का हुआ तबादला

 
17 IAS Transfer List: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल का दौर चल रहा है. 13 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद भजनलाल सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों और सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिए हैं. सभी अधिकारी गहलोत सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर थे. कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी गौरव गोयल राज्यपाल के सचिव होंगे. सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, जयपुर के पद पर लगाया गया है। Also Read: Moong variety: मार्च में बिजाई के लिए बेस्ट है मूंग की यह किस्म, होगी अच्छी पैदावार
Administrative reshuffle in Rajasthan 7 ias and 4 ips transferred - राजस्थान  में प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS, 4 IPS और 7 IFS का तबादला, देखें पूरी लिस्ट ,  राजस्थान न्यूज
17 IAS Transfer List: भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव
भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर लगाया गया है। राजन विशाल को शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन शिकायत निवारण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, जयपुर एजेंसी जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। . ये तीनों अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ-साथ इन अतिरिक्त विभागों का कार्यभार भी संभालेंगे.
17 IAS Transfer List: कार्मिक विभाग
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने एपीओ चल रहे सात आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग दी है. अमित जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल जेल, नागौर; शाहीन सी, सहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल सीकर, जिला सीकर; प्रशांत किरण, सहायक पुलिस अधीक्षक, सर्किल राजगढ़, जिला चूरू; आदित्य, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत श्री गंगानगर, जिला श्री गंगानगर, अभिषेक अंडासु, सहायक पुलिस आयुक्त, पूर्वी जोधपुर आयुक्तालय, मनीष कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक, मावली, जिला उदयपुर।
17 IAS Transfer List: इन अधिकारियों का हुआ तबादला
इसी प्रकार भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव, योजना सांख्यिकी विभाग, जयपुर के पद पर लगाया गया है। पृथ्वीराज को प्रमुख शासन सचिव, श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग, जयपुर के पद पर लगाया गया है। पूरन चंद किशन को प्रमुख शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता रोजगार विभाग, जयपुर के पद पर लगाया गया है। विश्राम मीना को प्रमुख शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर लगाया गया है। उनका तबादला विशिष्ट शासन सचिव, जलग्रहण विकास एवं भूमि संरक्षण विभाग, जयपुर में किया गया है. Also Read: 7 Days Weight Loss Challenge Diet: वैलेंटाइन डे से पहले अगर बॉडी को करना है ज़ीरो फिगर, तो 7 दिन अपना लें ये डायट
Transfer of 40 IAS officers in Rajasthan government | IAS Transfer List:  राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 आईएएस के तबादले, देखें पूरी लिस्ट |  Patrika News
17 IAS Transfer List: नेहा गिरी और अनुपमा जोरवाल को जिम्मेदारी मिली
नेहा गिरी को प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। गोस्वामी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। किशोर कुमार को प्रबंध निदेशक, राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। निदेशक, नागरिक उड्डयन, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग तथा नियंत्रक, सर्किट हाउस एवं नियंत्रण के पद पर लगाया गया है।गिरधर को संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग, जयपुर स्थानांतरित किया गया है।

Around the web