Baba Ramdev Viral Video: ‘‘ओबीसी वाले करवाये अपनी ऐसी-तैसी’’ वाले ब्यान पर योग गुरू बाबा रामदेव ने मारी पलटी, जानें अब क्या दी सफाई

 
Baba Ramdev Viral Video: ‘‘ओबीसी वाले करवाये अपनी ऐसी-तैसी’’ वाले ब्यान पर योग गुरू बाबा रामदेव ने मारी पलटी, जानें अब क्या दी सफाई
Baba Ramdev Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाबा रामदेव के ओबीसी से जुड़े बयान पर योग गुरु की सफाई आई है. बाबा रामदेव ने कहा है कि वह ओबीसी के बारे में नहीं, बल्कि एआईएमआईएम प्रमुख औवेसी के बारे में बात कर रहे थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद 'एक्स' पर बाबा रामदेव के खिलाफ ट्रेंड शुरू हो गया। Also Read: GHCL Textiles share: धागा बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, तूफान की तरह बढ़ रहे हैं शेयर
Baba Ramdev Viral Video: बाबा रामदेव ने सुनें क्या बोला वीडियो में
Baba Ramdev Viral Video: ‘‘ओबीसी वाले करवाये अपनी ऐसी-तैसी’’ वाले ब्यान पर योग गुरू बाबा रामदेव ने मारी पलटी, जानें अब क्या दी सफाई Baba Ramdev Viral Video Baba Ramdev Viral Video: कई यूजर्स ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें बाबा रामदेव कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं, ''मेरा मूल गोत्र ब्रह्म गोत्र है और मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं.'' बोले बाबाजी आप ओबीसी हैं. ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराएं। मैं अग्निहोत्री, द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेंदी ब्राह्मण हूं और मैंने चार वेद पढ़े हैं।'' हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। Aapni News वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। Also Read: Dhan Mandi Bhav 13 January 2024: जानें आज के धान की विभिन्न किस्मों के मंडी भाव Baba Ramdev Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बाबा रामदेव के खिलाफ कई पोस्ट किए हैं. विनय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ''ओबीसी वालों को अपना काम ऐसे ही करवाना चाहिए. - रामदेव, पीएम मोदी, आप खुद को ओबीसी कहते हैं.'' आखिर ओबीसी समुदाय का अपमान करने के आरोप में रामदेव को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
Baba Ramdev Viral Video: ब्यान से मारी पलटी
Also Read: Haryana Group-D CET exam result released: 8.5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, HSSC अगले सप्ताह 13557 पदों पर भर्ती करेगा Baba Ramdev Viral Video: ‘‘ओबीसी वाले करवाये अपनी ऐसी-तैसी’’ वाले ब्यान पर योग गुरू बाबा रामदेव ने मारी पलटी, जानें अब क्या दी सफाई Baba Ramdev Viral Video Baba Ramdev Viral Video: सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद बाबा रामदेव ने अपने बयान से दूरी बना ली है. उन्होंने कहा कि हमने कोई बयान नहीं दिया है. औवेसी विपरीत मानसिकता के हैं. ओवेसी के पूर्वज हमेशा से देशद्रोही सोच वाले रहे हैं. हमने ओबीसी के बारे में कभी कुछ गलत नहीं कहा. Also Read: Arif murder case: मर्डर केस को रफादफा करने वाले SHO, ASI सहित 6 लोगों पर 10 धाराओं के तहत केस दर्ज

Around the web