Bhojpuri Dance: काजल राघवानी ने आधी रात को खुद को किया स्ट्रेच, एक्ट्रेस का मूड देख भागा प्रेमी, देखें वीडियो
Bhojpuri Dance: भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. इन दिनों काजल राघवानी का गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. काजल राघवानी की 2018 में आई फिल्म 'बलम जी आई लव यू' के इस गाने का पूरा वीडियो इसी साल यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 83 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फिल्म 'बलम जी आई लव यू' को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव हैं. काजल राघवानी उठती हैं और स्ट्रेचिंग करते हुए अपने सईया जी से कहती हैं, 'का जाने काठी भईल नईखे आज बस में, उठा ए सईयां लहर नास नास में... कडुनी कहे टपके लव के कढ़ाई...' इस पर खेसारी भागते नजर आते हैं.
'अढ़ाई बाजे' गाने में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक ओम झा ने कंपोज किया है.