Bhojpuri Hit Song: रोमांस और बोल्ड़ सीन से भरपूर है ये भोजपुरी गाना, विडियो हुआ वायरल

भोजपुरी फिल्मों के गानों की बात ही कुछ और होती है. कई भोजपुरी गाने आज भी यूट्यूब पर तहलका मचाते हैं. इसी बीच यामिनी सिंह और अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' फैंस और दर्शकों की नई पसंद बना हुआ है.
 
Bhojpuri Hit Song:  रोमांस और बोल्ड़ सीन से भरपूर है ये भोजपुरी गाना, विडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी फिल्मों के गानों की बात ही कुछ और होती है. कई भोजपुरी गाने आज भी यूट्यूब पर तहलका मचाते हैं. इसी बीच यामिनी सिंह और अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' फैंस और दर्शकों की नई पसंद बना हुआ है. गाने में खूबसूरत यामिनी सिंह हैं और कल्लू उनके पीछे पड़े हैं. वीडियो वाकई कमाल का है. आप भी इस वीडियो को देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

वीडियो में यामिनी सिंह पिंक ब्लाउज और पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कल्लू भी सिल्क धोती-कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे हैं. गाना शुरू होता है और कल्लू आकर बेड पर बैठी यामिनी सिंह को किस करने लगते हैं. यामिनी कहती हैं कि उन्हें शर्म आ रही है और वो कल्लू से उनकी कलाई छोड़ने का अनुरोध करती हैं.

आपको बता दें कि रंजीत पटेल के निर्देशन में बनी फिल्म कल्लू कृष्णन के इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. महंत राज फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी 'कल्लू कृष्णन' को सूर्यभान राय ने प्रोड्यूस किया है. लेकिन लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web