Crime News: चाय मांगने पर पति की आंख में मारी कैंची, फिर घर से भाग गई आरोपी पत्नी
Dec 28, 2023, 07:00 IST
Crime News: यूपी के बागपत में एक युवक को अपनी पत्नी से चाय मांगना महंगा पड़ा . चाय मांगने पर गुस्साई पत्नी ने पति की आंख में कैंची घोंप दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी पत्नी घर से भाग गई। Also Read: Walking Mistakes: वॉक करते समय ध्यान में रखें ये बातें, वरना होगी आगे चलकर दिक्कत
Crime
Crime
Crime Crime News: युवक को अस्पताल में भर्ती कराया
युवक को सीएचसी से मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर के बड़ौली रोड निवासी स्वर्गीय जगमेहर के बेटे अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पिछले डेढ़ साल से पति-पत्नी में विवाद और मारपीट होने लगी।Crime News: पत्नी चल रही थी नाराज
बुधवार को युवक ने पत्नी से चाय मांगी तो वह नाराज होकर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसने कैंची उठाई और बिस्तर पर बैठे पति अंकित की आंख में घोंप दी। अंकित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर युवक की भाभी और बच्चे वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। Also Read: Agriculture News: किसान भाई हो जाएं सावधान, इन जगहों पर 5 डिग्री से भी कम पर आने वाला है पारा
Crime 
