Crime: रिटायर IFS अधिकारी से हुई गलती और बैंक खाते से कट गए 29 लाख, कहीं आप तो नही कर रहे ऐसी गलती
Dec 27, 2023, 09:57 IST
Crime: साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को बेहद अनोखे तरीके से फंसाया गया और उसकी पूरी जिंदगी की कमाई उड़ा ली गई. दरअसल, अलीगढ़ के रहने वाले एक भारतीय वन अधिकारी की सेवानिवृत्ति की रकम उनके बैंक खाते से निकाल ली गई है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। दरअसल, पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, भारतीय वन अधिकारी से रिटायर हुए राकेश चंद्रा अचानक साइबर ठगी का शिकार हो गए. इसके बाद उनके बैंक खाते से कुल 29 लाख रुपये निकाल लिये गये. Also Read: Farming Tips: समय की मांग है बिना मिट्टी के खेती करना, ऐसे होगा संभव



