Haryana Homosexuality Case: लड़की ने अपनी प्रेमिका के लिए याचिका दायर कर कहा, ‘‘मुझसे दूर रही तो मर जाएगी वो’’

 
Haryana Homosexuality Case: लड़की ने अपनी प्रेमिका के लिए याचिका दायर कर कहा, ‘‘मुझसे दूर रही तो मर जाएगी वो’’
Haryana Homosexuality Case: प्यार में पड़ी दो लड़कियों में से एक ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गर्लफ्रेंड की जान को खतरा बताया है और उससे सुरक्षा की गुहार लगाई है. याचिकाकर्ता की मां और उसकी प्रेमिका के बीच हुई बातचीत के आधार पर हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर माना है और चंडीमंदिर पुलिस को याचिकाकर्ता की प्रेमिका को अगली सुनवाई पर पेश करने का आदेश दिया है. Also Read: Doctors Strike News: हड़ताल पर गए डाॅक्टरों पर सरकार की टेडी नजर, मांगी गैर हाजिरों की लिस्ट Haryana Homosexuality Case: याचिका दाखिल करते हुए लड़की ने बताया कि वह पंचकुला में अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्यार करती थी. जब लड़की के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने याचिकाकर्ता और अपनी बेटी को अलग करने की कोशिश शुरू कर दी। इसके बाद याचिकाकर्ता अपने साथी के साथ दिल्ली चली गई थी। बाद में याचिकाकर्ता को पता चला कि उसकी प्रेमिका के परिवार ने पुलिस में उनकी बेटी के अपहरण की शिकायत दी है. Haryana Homosexuality Case: लड़की ने अपनी प्रेमिका के लिए याचिका दायर कर कहा, ‘‘मुझसे दूर रही तो मर जाएगी वो’’ Haryana Homosexuality Case: Punjab Haryana High Court Also Read: Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले Haryana Homosexuality Case: इसकी सूचना मिलने पर दोनों थाने पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराने को कहा. याचिकाकर्ता ने बताया कि इस पर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और वहां से निकलते ही उन दोनों को पुलिस वाहन में वापस थाने ले आया गया. थाने में पुलिस ने दोनों को बुरी तरह पीटा, याचिकाकर्ता की प्रेमिका के परिजन भी वहां मौजूद थे. इसके बाद उसके परिजन याचिकाकर्ता की प्रेमिका को अपने साथ ले गये. इसके बाद याचिकाकर्ता ने इस घटना और पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खा लिया. Also Read: Haryana Roadways News: हरियाणा में गरीब लोग अब रोडवेज बसों में करेंगे मुफ्त यात्रा, सीएम ने किया ऐलान
Haryana Homosexuality Case: यह बेहद गंभीर मामला: हाई कोर्ट
Haryana Homosexuality Case: याचिकाकर्ता ने बताया कि उसकी प्रेमिका को उसके परिजन उत्तर प्रदेश ले गये हैं. उसकी प्रेमिका ने याचिकाकर्ता की मां को गुप्त रूप से फोन किया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। कॉल के दौरान याचिकाकर्ता की गर्लफ्रेंड ने बताया कि उसके साथ जबरदस्ती कुछ भी हो सकता है. अगर वह याची से दूर रहेगी तो मर जायेगी। याचिकाकर्ता ने अपनी प्रेमिका की अवैध हिरासत का मामला हाई कोर्ट के सामने पेश किया. तथ्यों पर विचार करने के बाद हाई कोर्ट ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. ऐसे में हाई कोर्ट ने पुलिस को अगली सुनवाई पर याचिकाकर्ता की प्रेमिका को हाई कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. Also Read: Rohtak Crime News: पिता ने बेटी को गोलियों से भूना, फिर पिस्टल लेकर पहुंचा सरेंडर करने थाने Also Read: Crime News: चाय मांगने पर पति की आंख में मारी कैंची, फिर घर से भाग गई आरोपी पत्नी

Around the web