Kajal Raghwani Viral Video: को बाहों में पकड़कर खेसारी लाल यादव करने लगे ये काम... वीडियो हुआ वायरल
Nov 27, 2023, 12:28 IST

यह गाना लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है. बहरहाल, हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसमें एक्ट्रेस काजल राघवानी बारिश में भीगते हुए खेसारी लाल यादव को रिझाती नजर आ रही हैं. ये काजल राधवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्हें देखकर खेसारी लाल यादव खुद को रोक नहीं पाते हैं और एक्ट्रेस को कसकर किस करने लगते हैं.
दरअसल, हम जिस वायरल गाने की बात कर रहे हैं उसके बोल हैं 'छतरी जल्दी लगावा ना'। वायरल गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी रोमांस में डूबे नजर आ रहे हैं. ये गाना 2016 में आई फिल्म इंतेकाम का है. इस गाने को यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर अपलोड किया गया है. इस वायरल गाने को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और उनका साथ इंदु सोनाली ने दिया है. संगीत अविनाश झा ने तैयार किया है।