Murder in Illicit Relationship: भाभी को प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ना पड़ा महंगा, राज खुलने के डर से देवर की कर दी हत्या
Jan 8, 2024, 08:28 IST
Murder in Illicit Relationship: गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव बिसोखर में ई-रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. अवैध संबंध में बाधा बनने पर भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर जीजा की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों ने शव को रजाई में लपेट दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो सर्जिकल ब्लेड बरामद किए हैं। Also Read: Extremely Shameful: अपनी ही नाबालिग बेटियों का रेप करके बोलता था पिता- “सहेलियों को भी ले आओ”, दोनों निकली 50 दिन की गर्भवती Murder in Illicit Relationship: डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गांव बिसोखर में 34 वर्षीय ई-रिक्शा चालक पवन कुमार का शव घर की छत पर बने स्टोर रूम में मिला। पवन की गला रेत कर हत्या की गयी थी. युवक के पिता धर्म सिंह की शिकायत पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। Murder in Illicit Relationship: डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि हत्या का शक शुरू से ही करीबी रिश्तेदार पर था। उन्होंने बताया कि मृतक का मंझला भाई ललित कुमार डेढ़ माह से बेंगलुरु में रहकर काम कर रहा था. उनकी पत्नी दीपा और बच्चे यहीं रहते हैं। उसने बताया कि जब उसका पति बाहर रहता था तो उसके दीपा के घर के पास मेडिकल स्टोर चलाने वाले फैजान से अवैध संबंध बन गए थे. दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे। Also Read: जानें क्या है LIC का धनवर्षा प्लान Murder in Illicit Relationship: हालांकि, एक सप्ताह पहले पवन ने अपनी भाभी दीपा और उसके प्रेमी फैजान को घर के अंदर मौजमस्ती करते हुए आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद पवन भाभी को उसके अवैध संबंधों का राज उजागर करने की धमकी दे रहा था। राज खुलने के डर से दीपा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पवन की हत्या की योजना तैयार की. Murder in Illicit Relationship