Parliament Security Breach Case: संसद कांड में हाथ लगी बड़ी सफलता, राजस्थान से जले हुए मोबाइल हुए बरामद

 
Parliament Security Breach Case: संसद कांड में हाथ लगी बड़ी सफलता, राजस्थान से जले हुए मोबाइल हुए बरामद
Parliament Security Breach Case: संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों के तार राजस्थान से जुड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों के फोन नागौर जिले में जले हुए मिले थे. मुख्य आरोपी ललित झा की निशानदेही पर जले हुए फोन बरामद कर लिए गए हैं. आगे की जांच चल रही है. Also Read: Surat Diamond Bourse: दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस प्लेस सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, जानें इसकी 10 खास बातें Parliament Security Breach Case: संसद कांड में हाथ लगी बड़ी सफलता, राजस्थान से जले हुए मोबाइल हुए बरामद Parliament Security Breach Case
Parliament Security Breach Case: नागौर मे मिले मोबाईल
पता चला कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के कनेक्शन की जांच कर रही है। वह पिछले कई दिनों से आरोपियों के मोबाइल फोन के बारे में जानकारी जुटा रही थी। मुख्य आरोपी ललित झा की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस नागौर पहुंची लेकिन वहां उन्हें जो कुछ भी मिला वह जला हुआ मिला। आरोपियों के मोबाइल फोन में आग लगा दी गई. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मोबाइल के पार्ट्स बरामद कर उसे जब्त कर लिया है. पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जानकारी जुटा रही है।
Parliament Security Breach Case: मुख्य आरोपी ललित झा
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी ललित झा के पास बाकी सभी आरोपियों के मोबाइल फोन थे. उसने पहले सभी मोबाइल फोन तोड़ डाले और फिर उनमें आग लगा दी. आरोपियों का राजस्थान से क्या कनेक्शन था और वे नागौर में क्यों रह रहे थे और क्या उन्हें किसका समर्थन मिल रहा था, पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद कई अहम राज खुल सकते हैं. Also Read: Agricultural Machinery: किसान के लिए सबसे ज्यादा यूज में आने वाले टाॅप-10 कृषि यंत्र Parliament Security Breach Case: संसद कांड में हाथ लगी बड़ी सफलता, राजस्थान से जले हुए मोबाइल हुए बरामद Parliament Security Breach Case
Parliament Security Breach Case: युवक संसद मे कूदे
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ युवक संसद की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए सभागार से सदन में कूद गये थे. उनके पास पेंट बम भी थे. मुख्य आरोपी ललित झा की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच चल रही है.

Around the web