Parliament Security Breach Case: संसद कांड में हाथ लगी बड़ी सफलता, राजस्थान से जले हुए मोबाइल हुए बरामद
Dec 17, 2023, 10:29 IST


Parliament Security Breach Case: नागौर मे मिले मोबाईल
पता चला कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के कनेक्शन की जांच कर रही है। वह पिछले कई दिनों से आरोपियों के मोबाइल फोन के बारे में जानकारी जुटा रही थी। मुख्य आरोपी ललित झा की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस नागौर पहुंची लेकिन वहां उन्हें जो कुछ भी मिला वह जला हुआ मिला। आरोपियों के मोबाइल फोन में आग लगा दी गई. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मोबाइल के पार्ट्स बरामद कर उसे जब्त कर लिया है. पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जानकारी जुटा रही है।Parliament Security Breach Case: मुख्य आरोपी ललित झा
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी ललित झा के पास बाकी सभी आरोपियों के मोबाइल फोन थे. उसने पहले सभी मोबाइल फोन तोड़ डाले और फिर उनमें आग लगा दी. आरोपियों का राजस्थान से क्या कनेक्शन था और वे नागौर में क्यों रह रहे थे और क्या उन्हें किसका समर्थन मिल रहा था, पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद कई अहम राज खुल सकते हैं. Also Read: Agricultural Machinery: किसान के लिए सबसे ज्यादा यूज में आने वाले टाॅप-10 कृषि यंत्र