Trending: हाथ नहीं, लेकिन अर्जुन जैसा निशाना...राष्ट्रपति भवन में शीतल देवी के लिए तालियां कम पड़ गईं
Jan 11, 2024, 12:25 IST
Trending: कहते हैं कि अगर हौसला बुलंद हो तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी बौना साबित होता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है भारत की बेटी शीतल देवी ने. जम्मू-कश्मीर के एक छोटे से गांव की रहने वाली शीतल ने बिना हाथों के पैरा एशियन गेम्स में मेडल जीतकर देश के लिए झंडा फहराया. पैरों से तीर-कमान चलाने वाली शीतल देवी ने पिछले साल पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Trending: राष्ट्रपति भवन में जब उनका नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए लिया गया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्हें पुरस्कार लेते देख हर कोई खुश था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि शारीरिक विकलांगता के बावजूद अगर हौसला बुलंद रखा जाए तो मंजिल हासिल की जा सकती है। Also Read: Agriculture Advisory: घना कोहरा फसलों पर कर रहा जमकर अटेक, जानें अपने अपने राज्यों के बचाव उपाय