Very shameful: कर्ज चुकाने के लिए बाप ने बेटी को बेचा, दरिंदे हर रोज करते थे बलात्कार

 
Very shameful: कर्ज चुकाने के लिए बाप ने बेटी को बेचा, दरिंदे हर रोज करते थे बलात्कार
Very shameful: राजस्थान में एक 18 साल की लड़की के पिता ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी बेटी को लोगों के सामने पेश कर दिया. उसके घर पर आए दिन कोई न कोई कर्ज लेने आता रहता था इसलिए वह अपनी बेटी को आगे कर देता था। ऐसे में कोई उसे शराब पिलाकर रेप करता तो कोई उसे नशीली गोलियां देकर भी रेप करता. ऐसे में जब लड़की के सब्र की सीमा खत्म हो गई तो वह थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. Also Read: Haryana BJP’s Election Brainstorming 2024: पूरानी घोषणाओं को पूरा करने पर जोर, सिरसा-रोहतक में स्थिति कमजोर
Very shameful: 15 लोगों ने किया रेप
Very shameful: 18 साल की लड़की के साथ 15 लोगों ने रेप किया है. इस लिस्ट में उनके पिता का नाम भी शामिल है. अधिकतर लोग नामांकित हैं. इसकी शिकायत थाने में दी गयी है. इसकी जांच आरपीएस स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. ये पूरी घटना जयपुर के पास स्थित कोटपूतली इलाके की है.
Very shameful: लड़की खुद ही थाने पहुंच गई
Very shameful: कोटपूतली थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम एक 18 साल की लड़की थाने आई और बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ये सारी घटनाएं कुछ दिन पहले तक उनके साथ घटी थीं. लेकिन वह बालिग नहीं थी इसलिए थाने नहीं आ सकी और सबकुछ सहती रही. Also Read: Actions of policemen: मर्डर को बीमारी से मौत बताकर मामला कर दिया रफादफा, अब हुए सस्पेंड
Very shameful: अपनी बेटी से कहा कि जैसा मैं कहूं वैसा करो
Very shameful: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसे धमकी दी कि उस पर बहुत कर्ज है और अगर वह उनके कहे अनुसार काम करेगी तो मेरा कर्ज उतर जाएगा. बेटी मान गई थी और उसी रात एक बूढ़े आदमी को घर पर बुलाया गया। बेटी को जबरन शराब पिलाई और फिर बुजुर्ग ने उसके साथ दुष्कर्म किया। Very shameful: कर्ज चुकाने के लिए बाप ने बेटी को बेचा, दरिंदे हर रोज करते थे बलात्कार Very shameful Very shameful: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता वहां मौजूद थे और शराब पी रहे थे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कई महीनों तक यौन शोषण होता रहा. कई बार कई लोग आये और कई बार मुझे उनके साथ भेजा गया. पीड़िता ने अपने पिता पर भी रेप का आरोप लगाया है. Also Read: PM kisan Yojana: महिला किसानों को मिल रहे 12 हजार रुपये, मोदी सरकार के इस संभावित फैसले के क्या है मायने
Very shameful: मामले की जांच शुरू हुई
Very shameful: डीएसपी मदन जेफ ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. मामला कुछ दिन पुराना है. लेकिन अब एक शिकायत आई है. अधिकांश आरोपी नामजद हैं। आज मेडिकल कराया जाएगा जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. Also Read: Bribed Policeman: 2 लाख रूपये की रिश्वत के साथ पकड़ा गया रिश्वतखोर पुलिस वाला, केस से नाम निकालने की एवज में लिये थे पैसे Also Read: Rabi season crops: रबी की फसल के लिए इस वक्त का मौसम कितना फायदेमंद और नुकसानदायक, जानें क्या क्या करें इस मौसम में

Around the web