Viral: राजस्थान छोड़ कर दिल्ली शिफ्ट होगी अंजू, अभी बच्चों को नहीं भेजेंगी स्कूल
Jan 16, 2024, 15:18 IST
Viral: पाकिस्तान से भारत लौटीं भिवाड़ी की अंजू उर्फ फातिमा का अब नया ठिकाना दिल्ली बन गया है। अंजू अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली में रह रही हैं। अंजू को नौकरी मिल गई है और वह 8 घंटे ऑफिस में रहती है। इसके बाद वह घर से ही ऑनलाइन काम भी करती हैं। इस दौरान वह अपने छोटे बेटे को भी अपने साथ ऑफिस ले जाती हैं। इसलिए बेटी घर पर अकेली रहती है। अंजू ने दोनों बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजने का फैसला किया है। बच्चे फिलहाल ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं. Viral: बता दें, राजस्थान में मंगलवार से स्कूल खुल गए हैं. इससे पहले सर्दियों की छुट्टियां थीं. तलाक मामले को लेकर अंजू ने कहा कि वह लगातार अरविंद से बात कर रही हैं. तलाक के मसले को भी सुलझाने की कोशिश की जा रही है. बता दें, भिवाड़ी की रहने वाली अंजू पिछले साल 21 जुलाई को अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई थी. वहां अंजू ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली। इस दौरान अंजू ने अपना धर्म भी बदल लिया. Also Read: Chanakya Niti: मूर्ख व्यक्ति को ज्ञान देने से बचें, दुष्ट स्त्री का पालन-पोषण कभी न करें, हमेशा याद रखें आचार्य चाणक्य की ये सीख Viral: इस्लाम कबूल करने के बाद अंजू को नया नाम फातिमा मिला। अंजू 5 महीने तक पाकिस्तान में रहीं। वहां अंजू को कई महंगे उपहार मिले. अंजू के पास पाकिस्तान में दो प्लॉट हैं। तो इसी दौरान नसरुल्लाह अंजू को पाकिस्तान ले गया. 5 महीने बाद अंजू भारत लौट आईं. शुरुआत में अंजू मीडिया से बचती नजर आईं। लेकिन बाद में वीडियो में सामने आने के बाद उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए.



