Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले

 
Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले
Accident News: मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर शाम डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गई. 12 लोग जिंदा जल गये. वहीं, डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई है. इस तरह इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. करीब 16 लोग झुलस गये. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Also Read: Rohtak Crime News: पिता ने बेटी को गोलियों से भूना, फिर पिस्टल लेकर पहुंचा सरेंडर करने थाने हादसा बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका. गुना एसपी विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे. Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले Accident News: Bus
Accident News: सात शव एक-दूसरे से चिपके हुए थे
हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शव उठाने में भी अंग गिर रहे थे। कुल 13 शव मिले. बस के अंदर से निकाले गए नौ शवों में से सात एक-दूसरे से चिपके हुए थे। इन्हें बाहर निकालते समय भी कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शवों को इस तरह से जलाया गया था कि परिवार वाले भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. Also Read: Chhaju Gang: रोहतक में दीपावली के दिन छीपी गैंग के सदस्य की हत्या करने वाले छाजू गैंग के 3 गुर्गे काबू Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि चालक डंपर को न्यूट्रल में घाटी पर उतार रहा था। इसी दौरान स्टेयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से टकरा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले Accident News: Bus  
Accident News: यात्री एक-दूसरे पर गिरे, 15 से 17 घायलों को खिड़की से बाहर निकाला गया
Accident News: यात्री मोहन सिंह ने बताया कि मैं बेकरी का सामान लेकर गुना से आरोन जा रहा था। बस उस तरफ से मुड़ गई जहां मैं बैठा था. यात्री मेरे ऊपर गिर पड़े। जब तक मैं बाहर आया, बस गर्म हो चुकी थी और कुछ देर बाद उसमें आग लग गई. कुछ लोग वहीं फंसे रह गये. प्रत्यक्षदर्शी मुकेश धाकड़ ने बताया कि मैं ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। मैं अपने दोस्त के साथ खुद को बचाने के लिए भागा. करीब 15-17 लोगों को खिड़कियों के रास्ते बाहर निकाला गया. Also Read: Bike Theft: धूंध में सड़क किनारे बाइक रोककर पेशाब करने गए व्यक्ति की बाइक चोरी Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले Accident News: Bus Accident News: यात्री निशा ओझा ने बताया कि हम 6 लोग गुना कोर्ट से आरोन के घर जा रहे थे। हादसे के वक्त कुछ देर तक तो हमें समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या? इसके बाद हम शीशे के रास्ते बाहर निकले तो बस में आग लग गई। संगीता भी मेरे साथ थी, वह गायब है. Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले Accident News: Bus मौके पर जाम लग गया। बस में आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. पुलिसकर्मी इसकी मरम्मत कराते दिखे। जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वह भानु प्रताप सिकरवार के नाम पर पंजीकृत है। बस का रजिस्ट्रेशन, बीमा और फिटनेस समाप्त हो चुका था। यह तो बस खट्टा था.
Accident News: मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Also Read: Subsidy: सरकार दे रही है 7% ब्याज सब्सिडी, हर महीने कैशबैक, बिना गारंटी ₹50 हजार का लोन, जानें क्या है स्कीम? मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं. Accident News: डंपर की टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, 13 यात्री जिंदा जले Accident News: Bus Accident News: सीएम ने कहा- इस हृदय विदारक दुर्घटना में असामयिक निधन वाले मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. दु:ख की इस विकट स्थिति में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। बस हादसे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जताया है. Also Read: Suicide News: डिंग मंडी की छात्रा ने भठिंडा में किया सुसाइड, गांव के ही लड़के पर केस दर्ज Also Read: Farming Tips: समय की मांग है बिना मिट्टी के खेती करना, ऐसे होगा संभव Also Read: Sex Racket: भठिंडा में स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, खारिया गांव के युवक सहित कुल 2 लड़कियां व 4 लड़के काबू

Around the web