Bike Theft: धूंध में सड़क किनारे बाइक रोककर पेशाब करने गए व्यक्ति की बाइक चोरी
Dec 27, 2023, 20:38 IST

Bike Theft: तख्तमल गांव के पास की घटना
Bike Theft: जानकारी के अनुसार कालांवाली निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को किसी काम से तख्तमल गांव गया था। रात को वापस कालांवाली लौट रहा था। उसने पेशाब कर दिया. वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पेशाब करने चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसे अपनी बाइक सड़क पर खड़ी नहीं मिली। घने कोहरे के कारण उसे बाइक नहीं मिली तो वह कालांवाली थाने आया और घटना की जानकारी दी।