Fatehadab Crime News: दुकानदार की गर्दन पर कापा रखकर नकाबपोशों ने लूटी नकदी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Dec 28, 2023, 13:04 IST

Fatehadab Crime News: दुकानदार रात आठ बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था

Fatehadab Crime News: दुकानदार का मोबाइल छीनकर फेंक दिया
आते ही युवक ने कहा कि अगर उसने कुछ कहा या किया तो वह उसका सिर काट देगा। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने उसके हाथ से बंदूक और नकदी छीन ली। उस समय बैग में 20 से 25 हजार रुपये थे, जो आरोपियों ने निकाल लिये. फिर उसने उसका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। लूटपाट के बाद आरोपी वहां से चले गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. Also Read: Most Expensive Buffalo: ये है भारत का सबसे महंगा भैंसा, एक कीमत में आ जाए कई सारे बंगले Fatehadab Crime News: मौके पर पहुंचे डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने टीमों को अलर्ट कर फील्ड में भेज दिया है. वहीं, मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल ने कहा कि 17 तारीख से अब तक तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी डरे हुए हैं. 17 दिसंबर को रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग की घटना पर जब व्यापारी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे तो एसपी ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया और 9 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.