Haryana News: हरियाणा में सीएम ने सरपंचों को दी खुशखबरी, अब 25 लाख की लिमिट को जाएगा हटाया
Dec 15, 2023, 10:55 IST


Haryana News: जेपी मेहला ने कहा
एसोसिएशन के प्रधान जेपी मेहला ने बताया कि कुछ समय पहले जिला सरपंच यूनियन के प्रधान जितेंद्र खैहरा, उपप्रधान रवींद्र काजल मलिकपुर और सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की थी और पंचायतों की मांगें उनके सामने रखी थीं।