Haryana: हरियाणा के वासियों को मिली ये बड़ी सौगात, अब रोशन होंगे ये 39 गांव, साथ ही 3 गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन, जानिए...

 
Haryana: हरियाणा के वासियों को मिली ये बड़ी सौगात, अब रोशन होंगे ये 39 गांव, साथ ही 3 गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन, जानिए...
Haryana: हरियाणा की खूबसूरत सरकार क्षेत्रवाद से हटकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के गृह जिले भिवानी के 39 गांवों को 6 करोड़ रुपये की लागत से एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा. इसके अलावा लोहारू क्षेत्र के 3 गांवों को सामुदायिक केंद्र दिए गए हैं। निर्माण पर 9.36 करोड़ रुपये की लागत आएगी। Also Read: Farming: हरियाणा के 7 जिलों के किसानों को मिलेगा इतने करोड़ रुपये के बीमा क्लेम का लाभ, जानिए कौन से हैं वो 7 जिले
Haryana:  इन गांवों में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी
Haryana:  जिला उपायुक्त ने बताया कि गांव बापोड़ा, दिनोद, चांग, तिगड़ाना, बामला, देवसर, धनाना, केलंगा व खरक कलां तथा बाल्याली, लोहारी जाटू, पुर, बड़सी व भिवानी खंड के गांवों में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। बवानीखेड़ा ब्लॉक के प्रेमनगर... Haryana: हरियाणा के वासियों को मिली ये बड़ी सौगात, अब रोशन होंगे ये 39 गांव, साथ ही 3 गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन, जानिए... उन्होंने बताया कि लोहारू खंड के गांव सोहनसरा, सिंघानी, ढिगावा जाटान, कुड़ल व खरकड़ी में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा बहल खंड के गांव बहल, मंढोली कलां, चाहर कलां, बिधनोई और पातवन में लाइटें लगाई जाएंगी। इस बीच, सिवानी खंड के बड़वा, गुरेरा, मंढोली खुर्द, विदवान और नलोई गांव रात में एलईडी लाइटों से जगमगाएंगे। Also Read: Crop Compensation: हरियाणा में जारी हुआ फसल बीमा क्लेम, क्या आपके खाते में पहुँच चुकी है राशि Haryana:  उपायुक्त ने आगे बताया कि तोशाम खंड के गांव तोशाम, खांक, संडवा, ढाणी महू व सागवान में 90 वोल्ट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। कैरू खंड में कैरू प्रथम, कैरू द्वितीय, देवराला, लोहानी व सुंगरपुर गांवों में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।
Haryana: हरियाणा के वासियों को मिली ये बड़ी सौगात, अब रोशन होंगे ये 39 गांव, साथ ही 3 गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन, जानिए...
Haryana:  इन गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे
Haryana:  कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू खंड के तीन गांवों ओबरा, चौहार कलां और मंडोली कलां में सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे. इन भवनों का उपयोग गांव के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए किया जा सकेगा। इनके निर्माण के लिए 9 करोड़ 36 लाख रुपये की बजट राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान भिवानी जिले को अनेक विकास कार्यों की सौगात मिली है। Also Read: Haryana: 1साइबर सिटी वासियों को मिलने जा रही है ये बहुत बड़ी सौगात, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Around the web