Auto Mobile: Jio और Airtelयूजर्स को लगेगा बडा झटका, महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान, नहीं मिलेगी फ्री सर्विस
Jan 16, 2024, 14:03 IST

Auto Mobile: कितनी ऊंची होगी कीमत?
Auto Mobile: इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो और एयरटेल 5जी कनेक्टिविटी के लिए अलग-अलग प्लान पर विचार कर रहे हैं। इन प्लान्स की कीमत रेगुलर 4G रिचार्ज प्लान से 5 से 10 फीसदी ज्यादा होगी. Jio और Airtel 2024 की दूसरी छमाही में अपने 5G प्लान लॉन्च कर सकते हैं। Auto Mobile: कंपनियां रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाकर अपना एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) बढ़ाना चाहती हैं, ताकि निवेश की भरपाई की जा सके। इसके अलावा कंपनियां स्टैंडर्ड 4जी प्लान के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा डेटा उपलब्ध कराएंगी। आम तौर पर कंपनी 1.5GB और 3GB डेली डेटा वाले प्लान ऑफर करती है। Also Read: Dairy Farm Loan: डेयरी पशु खरीदने के लिए किसानों को बिना गारंटी मिलेगा 7 लाख रुपये तक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रियाAuto Mobile: 4जी प्लान महंगे भी हो सकते हैं
चूंकि 5G सर्विस पर यूजर्स को ज्यादा डेटा मिलेगा, इसलिए उनकी डेटा खपत निश्चित रूप से बढ़ेगी। कंपनी मौजूदा 4जी प्लान की कीमत भी बढ़ा सकती है। Auto Mobile: आपको बता दें कि दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले भारत में 5G नेटवर्क रोलआउट तेजी से हुआ है। यहां कंपनियों ने एक साल के भीतर 10 करोड़ यूजर्स जोड़े हैं।