PM Modi: PM मोदी ने राजकोट से देश को भेंट किए 5 AIIMS, विपक्ष को दिया झटका
Feb 25, 2024, 21:10 IST



PM Modi: राजकोट एम्स का उद्घाटन
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने गांधीनगर में कहा कि राजकोट शहर के बाहरी इलाके में पारा पिपलिया गांव के पास सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) पहले से ही चालू है और प्रधानमंत्री आंतरिक रोगी विभाग (आईपीडी) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में डिजिटल माध्यम से राजकोट एम्स की आधारशिला रखी थी. “लगभग 201 एकड़ में फैला, राजकोट एम्स 720 बेड वाला एक विश्व स्तरीय अस्पताल है,