Haryana News: हरियाणा के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मनोहर ने की बड़ी घोषणा

 
Haryana News:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar lal) ने कहा कि प्रदेश में चल रही ग्रुप सी व डी की 60 हजार के लगभग भर्तियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी। पहले ग्रुप सी का परिणाम निकाला जाएगा, उसके बाद ग्रुप डी की भर्ती की जाएगी। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। Also Read: Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई के शूटर को जिंदा जलाया, कुछ अंग भी गायब
Haryana News:  सांसद धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री सोमवार को सांसद चौ. धर्मबीर सिंह(MP Chaudhary Dhamrbir Singh) के पिता चौ. भल्लेराम के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए भिवानी पहुंचे। शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चौ. भल्लेराम ने 94 वर्ष तक स्वस्थ जीवन जीया, वे समाजसेवी तथा नेक इंसान थे उनका सात्विक व्यक्तित्व था।
Haryana News:  लोकसभा व विधानसभा चुनाव पर कही बड़ी बात
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव(Lok Sabha and Haryana Assembly elections 2024) उन्हें लगता था कि एक साथ हो सकते हैं, परन्तु अब चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई भी संकते नहीं आया है कि चुनाव एक साथ हो। ऐसे में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय में होने की संभावना है।
Haryana News:  विधानसभा व लोकसभा चुनाव
विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(haryana BJP) स्वच्छ शासन व प्रशासन, पारदर्शिता, अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने तथा आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर खड़ा करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। अबकी बार लोकसभा व हरियाणा विधानसभा में पहले से भी अधिक बहुमत मिलेगा।
Haryana News:  CM ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन(INDIA Alliance) पर कहा कि जनता द्वारा नकारे गए दल इकट्ठा होकर भाजपा को हराना चाहते हैं, जबकि पिछले 10 वर्षो से जो बदलाव की ब्यार बह रही है, उससे स्पष्ट है कि जनता इंडिया गठबंधन के दलों के प्रभाव को नकार चुकी है। Also Read: PM Kisan Yojana: 31 जनवरी है तक करवा लें eKYC, नहीं तो अटक जाएगी 16वीं किस्त,
Haryana News:  भाजपा-जजपा गठबंधन
हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन आने वाले चुनाव में जारी रहने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक रणनीतिक विषय है, जिसका जवाब वे भविष्य में देंगे। भाजपा द्वारा राम के मुद्दे पर राजनीति किए जाने के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की कोई रणनीति राम पर आधारित नहीं है। परन्तु जो लोग राम के नहीं, वे किसी काम के नहीं व कही के नहीं। मुख्यमंत्री ने भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व सांसद धर्मबीर सिंह से भिवानी क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की।

Around the web