Prayagraj Gyanvyapi Case: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को लगा झटका, 5 याचिकाएं हाईकोर्ट से खारिज
Dec 19, 2023, 13:02 IST
Prayagraj Gyanvyapi Case: ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी पांच याचिकाएं खारिज कर दीं, जिनमें टाइटल सूट को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका भी शामिल थी. यह फैसला जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने सुनाया. दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के 1991 के मुकदमे को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अंजुमन इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने 1991 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर मूल विवाद की स्थिरता को वाराणसी अदालत में चुनौती दी थी। Also Read: Ration Card: चंद मिनटों में घर बैठे बनवा सकते हैं राशन कार्ड, यहां जानें आसान तरीका इस मामले में 8 दिसंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. कुल 5 याचिकाएँ लंबित थीं, जिनमें से 2 याचिकाएँ सिविल कार्यवाही की स्थिरता के विरुद्ध थीं और 3 याचिकाएँ ASI सर्वेक्षण आदेश के विरुद्ध थीं। दो याचिकाओं ने 1991 में वाराणसी के जिला न्यायालय में दायर मूल तर्क की स्थिरता को चुनौती दी। तीन याचिकाओं में अदालत के परिसर सर्वेक्षण आदेश को चुनौती दी गई। Prayagraj Gyanvyapi