Unfaithful Wife: शादी के बाद पत्नी को बनाया अफसर, मिलने पहुंचा तो चतुर्थ श्रेणी से पिटवाया
Dec 25, 2023, 09:32 IST



Unfaithful Wife: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई दोस्ती
इसी दौरान मदद के लिए उनकी मुलाकात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई और उनसे दोस्ती हो गई. पति का आरोप है कि जब से उक्त कर्मचारी पत्नी के संपर्क में आया, परिवार में आए दिन विवाद होने लगा। पिछले डेढ़ साल में मामला इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. आरोप लगाया कि मेरी पत्नी मुझे मेरी बेटी से मिलने भी नहीं देती है. कोतवाल अनूप सिंह का कहना है कि दंपति का पारिवारिक विवाद है। मारपीट की शिकायत मिली है। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है. Also Read: Newly Married Kand: शादी के 7 दिन बाद विवाहिता ने किया ऐसा कांड, सास सहित 4 बच्चों को भी नहीं बख्शा
Also Read: Business Idea: किसान अपने खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर बदल सकते हैं अपनी किस्मत, जानें तरीका Also Read: Female Body Five Organs: महिलाओं की बॉडी के ये पांच ऐसे अंग, जिनको छुने से औरत होगी आपकी बाहों में Also Read: Chankaya Niti: भाभियों के ये अंग होते है सबसे ज्यादा….. जानें क्या कहती चाणक्य नीति