अयोध्या राम मंदिर: अयोध्या में तेजी से चल रहा है राम मंदिर का काम, जानें कहां तक पहुंच रहा निर्माण कार्य

 
अयोध्या राम मंदिर: अयोध्या में तेजी से चल रहा है राम मंदिर का काम, जानें कहां तक पहुंच रहा निर्माण कार्य
Aapni News, धर्म   अयोध्या में अलग-अलग स्तर पर राम मंदिर निर्माण का काम जारी है।कहीं पत्थरों पर नक्काशी का काम किया जा रहा है, तो कहीं ऊंचे-उंचे पिलर खड़े किए जा रहे हैं.   Also Read:हस्तरेखा शास्त्र: कितनी लंबी होगी उम्र? जानें अपने जीवन का रहस्य हाथों की इस रेखा से लक्ष्य यही है कि तय वक्त पर राम मंदिर का काम पूरा किया जाए। क्योंकि अगले साल की शुरुआत में रामलला अपने नए भवन में विराजेंगे। पिछले कई दशकों से राम मंदिर का इंतजार राम भक्तों को है। और अब वो घड़ी करीब आने वाली है, जब वो अपने आराध्या के मंदिर में उनकी पूजा करेंगे।     Also Read: अंबाला: लश्कर तैयबा ने दी कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी; जगाधरी, पानीपत समेत कई स्टेशनों के नाम शामिल   प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत के साहस की जीत बताया। तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस पीढ़ी को सौभाग्य बताया, जिसमें राम मंदिर का निर्माण और उनके दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है।

Around the web

News Hub
Icon