Arbaaz Sshoora Wedding Pics: अरबाज शूरा की शादी की तस्वीरें आई सामने, देखें खूबसूरत पलों की एक झांकी
Dec 25, 2023, 06:17 IST


Arbaaz Sshoora Wedding Pics: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन का लुक
जहां अरबाज खान ने फूलदार पैटर्न वाली शेरवानी पहनी हुई है, वहीं शूरा खान मैचिंग लुक वाले लहंगे में नजर आईं. अरबाज शूरा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में, मैंने और मेरे प्रिय ने आज से जीवन भर का प्यार साझा किया है। हमें अपने इस खास दिन पर आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है।" " इस खास मौके पर कई मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने अरबाज और शूरा खान को शुभकामनाएं दी हैं।Arbaaz Sshoora Wedding Pics: कैसी थी अरबाज की निजी जिंदगी?
अरबाज खान की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा से शादी की थी। 2017 में दोनों का तलाक होने से पहले यह जोड़ी लगभग 19 साल तक शादी के बंधन में बंधी। मलायका अरोड़ा से अरबाज खान का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है। अरबाज को कई बार अरहान खान के साथ देखा गया है।View this post on Instagram