Rohtak Crime News: पिता ने बेटी को गोलियों से भूना, फिर पिस्टल लेकर पहुंचा सरेंडर करने थाने
Dec 27, 2023, 21:17 IST


Rohtak Crime News: आरोपी प्रॉपर्टी डीलर
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिता अनिल पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. इसके अलावा वह खेती भी करते हैं. भावना दो छोटे भाइयों की बड़ी बहन थी। इस घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. जो फिलहाल मीडिया को भी घटनास्थल के पास नहीं जाने दे रहे हैं. Also Read: Bike Theft: धूंध में सड़क किनारे बाइक रोककर पेशाब करने गए व्यक्ति की बाइक चोरीRohtak Crime News: दादाजी को पता नहीं, फिर भी कहते हैं पोती सीढ़ियों से गिर गई
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता ने घर के अंदर ही वारदात को अंजाम दिया. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब घर में कोई नहीं था. घर में सिर्फ पिता, बेटी और बुजुर्ग दादा थे। हालांकि, घटना के बाद पिता अचानक फरार हो गया.