Goat Farming: बकरी की यह खास नस्ल तीन तरीकों से कमाती है लाखों, जानिए एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
Jan 10, 2024, 10:50 IST
Goat Farming: बकरी पालन शुरू से ही मांस व्यवसाय से जुड़ा रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें दूध को भी शामिल कर लिया गया है. खासकर जब से यह बात सामने आई है कि बकरी का दूध सिर्फ दूध ही नहीं बल्कि औषधि भी है। डेंगू रोग में भी यह बात सिद्ध हो चुकी है। बकरी विशेषज्ञों का मानना है कि और भी कई प्रमुख बीमारियाँ हैं जिनमें बकरी का दूध दवा के रूप में काम करता है। इसलिए अब बकरी पालन को दो तरह से देखा जाता है. लेकिन बकरियों की एक विशेष नस्ल होती है जिसे तीन मुख्य कारणों से पाला जाता है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि बकरी की यह खास नस्ल पशुपालकों को एक या दो नहीं बल्कि तीन तरीकों से लाखों रुपये कमाने में मदद करती है। इस खास नस्ल का नाम है जखराना. Also Read: Identification mustard: सरसों में माहू कीट का नियंत्रण करें ऐसे, फलियां बननेगी पॉवर फूल Goat Farming: दरअसल, देश में बकरियों की 37 पंजीकृत नस्लें हैं। बकरी की हर नस्ल की अपनी-अपनी खासियत होती है। लेकिन जखराना नस्ल की बकरी अपने विशेष गुणों के कारण हमेशा मांग में रहती है। केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के वैज्ञानिकों का दावा है कि यह एक ऐसी नस्ल है जिसमें बकरियों के तीनों गुण मौजूद हैं। इसीलिए इसकी लगातार मांग बनी रहती है. तीन बच्चे पैदा करने के कारण मांस, दूध और अन्य चीज़ों के मामले में जखराना बकरियों की हमेशा मांग रहती है।