त्योहारों में महंगाई नियंत्रण के लिए सरकार ने कसी कमर, चीनी, चावल, दाल के लिए ये योजना बनाई है
Oct 26, 2023, 19:15 IST

इसकी कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है वहीं, बात अगर दलहन की करें तो खास कर अरहर की कीमत में आग लगी हुई है. एक साल के अंदर इसकी कीमत में 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे गरीब आदमी की थाली से अरहर की दाल गायब हो गई है. अभी मार्केट में अरहर दाल 180 से 200 रुपये किलो के बीच मिल रही है. इसी तरह मसूर दाल भी काफी महंगी हो गई है. एक महीन के अंदर इसकी कीमत में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगस्त तक रिटेल मार्केट में 80 रुपये किलो बिकने वाली मसूर दाल अब 90 रुपये किलो हो गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दशहरा और दिवाली आते- आते इसकी कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है.
अरहर का आयात दोगुने से ज्यादा हो गया है हालांकि, दालों की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकर ने कई कदम उठाए हैं. बीते 3 मार्च से ही अरहर दाल पर 10 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी गई है. इससे अरहर दाल के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जुलाई महीने के बीच 1.72 लाख टन अरहर का आयात किया गया. जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 83,742 टन अरहर दाल का आयात हुआ था. ऐसे में हम कह सकते हैं कि अरहर का आयात दोगुने से ज्यादा हुआ है.