क्या आपने भी डाली है धान की फसल में फिटकरी? अगर हां तो पढ़ें ये खबर

फिटकरी Alum में काफी मात्रा में अल्युमिनियम सल्फेट होता है। इसके पानी में घुलने के उपरांत एक एंटीसेप्टिक का काम करता है और धान के पौधे को फंगस व बैक्टीरिया के प्रभाव से बचाने में मदद करता है। हालांकि फिटकरी Alum का प्रयोग विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही किया जाना चाहिए। यदि कोई किसान अपनी मर्जी से फिटकरी का प्रयोग धान की फसल में अत्यधिक मात्रा में करता है तो इससे मिट्टी और फसल दोनों को नुकसान हो सकता है।
धान की फसल में फिटकरी का अत्यधिक प्रयोग खतरनाक Excessive use of alum in paddy crop is dangerous
किसान साथियों फिटकरी Alum का धान की फसल में अत्यधिक प्रयोग करना नुकसानदायक हो जाता है। दरअसल फिटकरी मिट्टी की अम्लता को बढ़ा देता है जिससे मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं और पौधों को उससे वंचित रहना पड़ जाता है।
इसके अलावा अत्यधिक फिटकरी Alum का प्रयोग धान के पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है और उससे पौधों की वृद्धि में रुकावट आ जाती है वहीं कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक फिटकरी Alum के अत्यधिक प्रयोग से धान के पौधों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है।
जिससे पौधे कीट और बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। इसके कारण उत्पादन में कमी आ जाती है। इसलिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह के बिना फिटकरी का प्रयोग ना करें।
पर्यावरण व स्वास्थ्य दोनों के लिए भी है फिटकरी खतरनाक Alum is dangerous for both environment and health
किसान साथियों धान की फसल में जरूरत से ज्यादा फिटकरी का प्रयोग न केवल धान की फसल के लिए, बल्कि यह पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक होती है। फिटकरी Alum जल व मिट्टी दोनों को दूषित करती है, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
वहीं आसपास का पर्यावरण भी प्रदूषित हो जाता है। दूषित मिट्टी में उगाई गई फसल में काफी सारे हानिकारक तत्व शामिल हो जाते हैं जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए भयंकर खतरा हो सकते हैं।
इसलिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह होती है कि कीटों और बीमारियों से निपटने के लिए फिटकरी की जगह अन्य कई सुरक्षित और प्रभावशाली तरीके उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग किसानों को प्राथमिकता से करना चाहिए। इसके अंदर किसान साथी जैविक खाद का प्रयोग कर सकते हैं वहीं जैविक कीटनाशकों का और फसल चक्र व रोग प्रतिरोधी किस्म की खेती कर सकते हैं।
इसलिए उम्मीद करते हैं कि आज के हमारे इस फिटकरी Alum पर धान की फसल में होने वाले दुष्प्रभाव की खबर को देखकर आप सजग एवं सचेत होंगे और कम से कम फिटकरी का प्रयोग करेंगे।
Aapni News टीम सलाह देती है कि आप अपनी धान की फसल को अच्छी पैदावार के रूप में परिवर्तित करना चाहते हैं तो कृषि विशेषज्ञों की सलाह के बिना कोई भी प्रयोग ना करें।