Haryana News: हरियाणा मे डेरा जगमालवाली के मुखिया की निधन के बाद गद्दी को लेकर छिड़ी जंग

हरियाणा में कालांवाली के नजदीक पड़ने वाले डेरा सच्चा सौदा जगमालवाली के संत वकील साहब का बुधवार रात्रि को निधन हो गया। संत वकील साहब पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका दिल्ली के अस्तपताल में उपचार चल रहा था।
 
Haryana News: हरियाणा मे डेरा जगमालवाली के मुखिया की निधन के बाद गद्दी को लेकर छिड़ी जंग

Haryana News: हरियाणा में कालांवाली के नजदीक पड़ने वाले डेरा सच्चा सौदा जगमालवाली के संत वकील साहब का बुधवार रात्रि को निधन हो गया। संत वकील साहब पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका दिल्ली के अस्तपताल में उपचार चल रहा था। वकील साहब के निधन की खबर सुनकर पंजाब हरियाणा राजस्थान दिल्ली यूपी से संगत का आगमन शुरू हो गया है।

संत वकील साहिब के निधन होते ही जगमालवाली डेरा Dera Jagmalwali Chief में गद्दी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। वीरवार सुबह वकील साहब का ड्राइवर वीरेंद्र सिंह स्टेज पर विराजमान था। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह वकील साहिब के खराब सेहत के बाद डेरे की कमान संभाले हुए थे।

इसके बाद संगत उसे स्टेज पर देखकर तेश मे आ गई। जैसे ही संगत को पता चला कि डेरा की गद्दी वीरेंद्र सिंह को मिलने जा रही है। इसके बाद तो संगत में विरोध कर दिया। संगत ने वीरेंद्र को पड़कर पीटना शुरू कर दिया।

इसके बाद डेरे में हो रहे विवाद पर स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस ने वीरेंद्र को गाड़ी में बिठाया और वहां से निकाल लिया। जानकारी के अनुसार इसी बीच किसी ने हवाई फायर कर दिया। अभी डेरा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web