जेजेपी नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े
Jul 11, 2024, 10:50 IST

वारदात में 4 बदमाश शामिल थे। जिनमें से 3 फायरिंग करने शोरूम पर आए। चौथा बिना नंबर की बाइक पर उन्हें भगा ले गया। तीन बदमाशों के शोरूम की तरफ आते और वारदात के बाद चौथे के साथ भागते की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। हिसार में 15 दिन में वाहन एजेंसी पर गोलीबारी की से दूसरी वारदात है। इससे पहले इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम में फायरिंग हुई थी।