Paris Olympics: हरियाणा की शान विनेश फौगाट ने रचा इतिहास, आज गोल्ड के लिए होगी टक्कर

Haryana हरियाणा कि शान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली। विनेश ने 24 किलो ग्राम बार वर्ग में सेमीफाइनल में 5- 0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। और इसके साथ मेडल पक्का कर लिया है। पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा।
 
Paris Olympics: हरियाणा शान विनाश फौगाट ने रचा इतिहास, आज गोल्ड के लिए होगी टक्कर
Paris Olympics 2024:

Haryana हरियाणा कि शान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली। विनेश ने 24 किलो ग्राम बार वर्ग में सेमीफाइनल में 5- 0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। और इसके साथ मेडल पक्का कर लिया है। पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा।

जिसमें कोई भी पूरी तरीके से हावी नहीं दिखा। इस दौरान विनेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर दूसरे पीरियड की शुरुआत में ही विनेश ने लगातार दो-दो पॉइंट की बाढ़ हासिल करते हुए 5- 0 की बढ़त हासिल कर ली।

अपने तीसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही 29 साल की vinesh phogat ने मंगलवार 6 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत की थी। और उनका आगाज भी धमाकेदार ही रहा। विनेश ने अपने पहले ही मैच में मौजूदा ओलंपिक और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की  युई सुसाकी को हराकर तहलका मचा दिया था।

विनेश की इस जीत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। क्योंकि 25 साल की सुसाकी ने अपने 82 माचो के इंटरनेशनल करियर में कोई भी मुकाबला नहीं आ रहा था। यह उनकी पहली हार थी। इसके बाद विनाश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हरा दिया था।

इस नतीजे के बाद अब मेडल का फैसला बुधवार 7 अगस्त की रात को होगा। विनेश फोगाट ने 2016 में रियो डी जेनेरियो की ओलंपिक में अपना डेब्यू किया था। लेकिन तब पहले ही मैच में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में फाइनल से पहले ही हार मिल गई थी। अब पेरिस में कमल करतें हुए वह ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी है।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web