रूपावास गांव के पास मिले शव के मामले में पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज, जांच में हुआ नया खुलासा

सिरसा जिला के गांव रूपावास के पास कल 1 नवंबर की सुबह एक युवक के मिले शव के मामले में जहां पुलिस ने पहले परिजनों के आरोप के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया है वहीं अब मामला बदल चुका है। पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या का न होकर एक्सीडेंट का है। पुलिस ने अपनी जानकारी में पाया कि युवक की मौत एक्सीडेंट के कारण हुई थी।
 
रूपावास गांव के पास मिले शव के मामले में पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज, जांच में हुआ नया खुलासा

सिरसा जिला के गांव रूपावास के पास कल 1 नवंबर की सुबह एक युवक के मिले शव के मामले में जहां पुलिस ने पहले परिजनों के आरोप के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया है वहीं अब मामला बदल चुका है। पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या का न होकर एक्सीडेंट का है। पुलिस ने अपनी जानकारी में पाया कि युवक की मौत एक्सीडेंट के कारण हुई थी।

 

 यह है पूरा मामला 

राजस्थान के गांव नेठराना निवासी अंकित पुत्र सुभाष शर्मा व मुकेश पुत्र प्रताप सिंह दीपावली की रात को शराब पी रहे थे और जब उनकी शराब खत्म हो गई तो उन्होंने पास लगते हरियाणा के गांव गोसाईयाना से शराब लेने के लिए बाइक पर चले थे। गोसाईयाना गांव में उनको शराब ठेका बंद मिला तब रात के करीब 2:00 बजे वह वहां से शराब लेने के लिए चौपटा आ गए।

 

जब उनको चौपटा में भी शराब नहीं मिली तो करीब 2:30 बजे वह वापस अपने गांव नेहराना जाने के लिए सिरसा जमाल रोड से होते हुए जब रूपावास गांव के पास पहुंचे तो बीच सड़क पर एक पेड़ का डाल गिरा हुआ था जिससे बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक अंकित लहूलुहान हो गया वहीं उसके पीछे बैठे मुकेश को हल्की चोटें आई। अंकित को बुरी तरह से लहूलुहान देख कर मुकेश घबरा गया और उसको वही छोड़कर बाइक लेकर वापस अपने घर पर आ गया।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

इसी दौरान मुकेश का फोन जब सड़क पर गिरा तो उसकी सिम हिल गई और फोन स्विच ऑफ दिखाने लगा। मुकेश रात को घर जाकर सो गया और इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। सुबह अंकित जब अपने घर परिजनों को नहीं मिला तो अंकित के परिजनों ने उसको ढूंढने का प्रयास किया और पता लगा कि उसका शव रूपावास के पास पड़ा है। ऐसे में अंकित के साथ गांव से आए युवक मुकेश पर अंकित के परिजनों को शक हुआ और शक के आधार पर उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मुकेश के खिलाफ नाथूसरी चौपटा पुलिस थाना में केस दर्ज करवा दिया।

इस मामले में जांच अधिकारी जमाल चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने जांच शुरू की और इसमें पता लगा कि यह मामला हत्या का नहीं है। पुलिस ने मुकेश को पकड़कर पूछताछ की तब मुकेश ने पूरी घटना के बारे में बता दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है, जिसका अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

Tags

Around the web