स्कूल की मिनीवैन पलटी, 4 बच्चे घायल...कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, बड़ा हादसा टला

 
स्कूल की मिनीवैन पलटी, 4 बच्चे घायल...कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, बड़ा हादसा टला

 पंचकूला में आज एक स्कूल मिनीवैन पलटने का मामला सामने आया है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं। आपको बता दें कि उक्त हादसा सेक्टर-25 पुलिस चौकी के पास हुआ।

हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार दोपहर पंचकूला में सेक्टर 25 पुलिस चौकी के पास हुआ।

मिनीवैन के पलटते ही बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। स्कूल वैन इतनी बुरी तरह पलटी थी कि उसके चारों टायर ऊपर हो गए और छत जमीन पर आ गई

Tags

Around the web

News Hub
Icon