Sirsa News: गांव बकरियांवाली के खेतों की मिट्टी की हुई जाँच, दिल्ली की कंपनी ने मिट्टी व पानी के भरे 20 सैंपल
Dec 19, 2023, 09:36 IST


Sirsa News: ग्रामीणों ने प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन किया
रमेश, सुभाष, विनोद कुमार, महेंद्र, सुरजीत व मुकेश कुमार ने विरोध करते हुए कहा कि कूड़ा निस्तारण प्लांट के कारण उनकी जमीन खराब हो रही है। कूड़ा प्लांट में हजारों मीट्रिक टन कूड़ा पड़ा हुआ है। इस दशक का गांव और हमारे खेतों पर बुरा असर पड़ रहा है. हमने विरोध किया है और वाहनों को संयंत्र में प्रवेश नहीं करने दिया है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कूड़ा प्लांट में पड़े पुराने और नए कूड़े का तेजी से निस्तारण किया जाएगा। ग्रामीणों व भूमि को कोई नुकसान न हो इसके लिए नियमानुसार व्यवस्था की जाए।
Sirsa News: उन्होंने एनजीटी और मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है
ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक से शिकायत की है। उन्हें उम्मीद है कि कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर एनजीटी ने कार्रवाई की है। ताकि प्लांट के आसपास की जमीन की ठीक से जांच की जा सके और जमीन को हुए नुकसान का आकलन किया जा सके. Also Read: PM Kisan: 16वीं किस्त में कम हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधी लेने वालों की संख्या, कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?