Gold Silver Prize: सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, आयात शुल्क घटने से सर्राफा बाजार में तेजी की उम्मीद, जानें सोने-चांदी का भाव
Gold And Silver Prize: सोना चांदी पर आयात शुल्क घटने से त्योहार के सीजन पर सर्राफा बाजार उठ चुका है. इससे कारोबारी में रौनक की उम्मीद देखी जा सकती है .मंगलवार को आए बजट में सोना चांदी पर आयात शुल्क 15% से घटकर सिर्फ 6% रह गया है. इसमें एक तरफ सोना चांदी के भाव लगातार गिर रहे हैं. तो दूसरी तरफ त्योहार पर बाजार उठेगा अच्छा कारोबार की उम्मीद की जा सकती है.
सोना चांदी[Gold and Silver ka Prize] पर आयात शुल्क कम होने से ग्राहकों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा साथ ही देश भर में इसके भावों में समानता भी रहेगी हरियाणा स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा है, कि पिछले 10 सालों में सरार्फ कारोबारी आयात शुल्क घटाने की मांग कर रहे थे. देर से ही सही लेकिन बजट में सरकार ने 9þ आयात शुल्क कम करके बहुत बढ़िया काम किया है.
आयत शुल्क घटनें से सोना चांदी की तस्करी पर भी रोक लगेगी अवैध कारोबारों में कीमतों की मनमानी नहीं चलेगी, आयत शुल्क में कमी से 10 ग्राम सोने पर ₹6000 1 किग्रा चांदी पर करीब 7500 की कीमत में कमी आई है. उन्होंने कहा है कि आगामी दिनों में कई त्यौहार है.
इसका बाजार को बहुत मुनाफा होगा तस्करी पर रोक लगेगी वित्त मंत्री की घोषणा से हम बहुत ज्यादा खुश हैं. बजट में सरार्फ कारोबार के हित में निर्णय लिया गया है इस बार रक्षाबंधन पर बाजार में अलग ही रोनाक देखने को मिलेगी.
वही हरियाणा[ Haryana] के बहादुरगढ़ शहर की कबाड़ी मार्केट के महालक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक जय भगवान का कहना है, की आयात शुल्क घटने से स्मगलिंग कर ले गए सोने को नियम पूर्वक ले गए सोने के भाव से ज्यादा अंतर नहीं रहेगा.
इस समलिंग का सोना बाजार में कब नहीं आ पाएगा और तो भाव में भी अंतर नहीं आएगा अभी तक अलग-अलग शहरों में भावों में फर्क रहता था बजट से पहले सोने चांदी पर 15% आयात शुल्क लगता था. इससे ढाई प्रतिशत कृषि आधारित 3% जीएसटी लगता था कल 18 % से ज्यादा कर लगता था. अब आयत शुल्क 15% कटक का 6% कर दिया गया है 3% जीएसटी मिलाकर कुल 9% कर लग सकेगा.
सोने चांदी के भाव[ Gold Prize]
तारीख [Date] सोने का भाव [Gold]
18 जुलाई 76125 94200
19 जुलाई 75300 91750
20 जुलाई 75150 91300
22 जुलाई 75000 90900
23 जुलाई 69000 88200
24 जुलाई 68000 88000
25 जुलाई 67000 85000