Haryana: हरियाणा से खाटू श्याम तक चलेगी ये ट्रेन, जानिए टाइम टेबल

 
Haryana: हरियाणा से खाटू श्याम तक चलेगी ये ट्रेन, जानिए टाइम टेबल
Haryana: भारतीय रेलवे ने खाटूश्याम धाम आने वाले भक्तों को भीड़ से राहत और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी और नारनौल से विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09633/09634 और 09637/09638 के संचालन का शेड्यूल जारी किया गया है. Also Read: cheap spray in wheat: गेहूं में सबसे ताकतवर स्प्रे, कृषि वैज्ञानिक ने बताई महत्पूर्ण बातें
Haryana: हरियाणा से खाटू श्याम तक चलेगी ये ट्रेन, जानिए टाइम टेबल
Haryana: ये रहेगा शेड्यूल
Haryana: गाडी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा 3, 6, 10, 14, 17, 20 व 24 फरवरी (07 ट्रिप) को जयपुर से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 3, 6, 10, 14, 17, 20 व 24 दिन (07 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी.
Haryana: हरियाणा से खाटू श्याम तक चलेगी ये ट्रेन, जानिए टाइम टेबल
इन स्टेशनों पर रुकें
Haryana: बीच में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ढेहर का बालाजी, नींदर बनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंत, नीम का थाना, मावड़ा, डाबला और निजामपुर स्टेशनों पर रुकेगी। Also Read: Scheme: हरियाणा सरकार इन मरीजों को हर महीने देगी 3 हजार रुपये पेंशन, जल्द जानें
Haryana: गाड़ी संख्या 09637/09638, रेवाडी- रींगस- रेवाडी स्पेशल रेल सेवा
Haryana: गाड़ी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 व 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रेवाडी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। . इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 व 25 (11) फरवरी को रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर रेवाडी पहुंचेगी. 18.20 बजे. Also Read: Job: हरियाणा कौशल रोजगार में इन पदों पर भर्तियां, जल्द देखें लिस्ट और आज ही करें आवेदन

Around the web