Vastu Tips: वास्तु के टिप्स काफी कारगर माने जाते हैं। अगर आपकी फाइनेंशियल सिचूऐशन ठीक नहीं है और खर्च ज्यादा बढ़ रहे हैं तो हो सकता है घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव अधिक हो। कई बार अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो वास्तु दोष का कारण बनती हैं। वास्तु शस्त्र में घर के मुख्य द्वार से जुड़े कुछ टिप्स बताए गए हैं। इसलिए कंगाली या दरिद्रता के शिकार नहीं बनना चाहते हैं तो मुख्य द्वार से जुड़ी इन बातों का ख्याल रखें- Also Read: white rot disease: सरसों में सफेद रोली रोग से निपटने के किसान तुरंत करें ये काम, लहलहा उठेगी फसल
Vastu Tips: मुख्य द्वार से जुड़े वास्तु टिप्स
घर के मुख्य द्वार पर कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। वहीं, जूते-चप्पलों को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतरना चाहिए। ऐसा न करने पर घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है। मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए और इसके अंतर्गत कोई भी कूड़ा इकट्ठा न हो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। घर के मेन डोर के सामने अगर कोई खंभा है तो उस पर शीशा लगा देने से नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है।
Vastu Tips: मेन डोर के बगल में कोई अन्य दरवाजा ना हो
अगर आपके मेन डोर के बिल्कुल सामने किचन है तो नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार पर क्रिस्टल की बॉल लटकाएं। घर के मेन डोर के आसपास बुकशेल्फ रखना शुभ साबित हो सकता है लेकिन ध्यान रखें कि यह घर के मेन डोर के सामने न रखा हो।