Hariyanvi Hit: कशिश चौधरी का ऐसा डांस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, एक बार जरूर देखैं
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. लेकिन इंडस्ट्री में कई डांसर हैं जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इन दिनों कशिश चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो में कशिश चौधरी खूब डांस मूव्स कर रही हैं.
Jun 28, 2024, 12:58 IST
Hariyanvi Hit: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. लेकिन इंडस्ट्री में कई डांसर हैं जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इन दिनों कशिश चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो में कशिश चौधरी खूब डांस मूव्स कर रही हैं. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
करीब 11 महीने पहले आया कशिश चौधरी का गाना 'तेरी नचाई नाचू सू' काफी हिट है. लोगों ने इसे बड़े चाव से देखा है. इस पर कई कमेंट्स हैं जिसमें कशिश की तुलना सपना से की जा रही है और जिस सफेद सूट में उन्होंने डांस किया उसके तो क्या कहने!
कशिश सफेद सूट पहनकर भीड़ के बीच आती हैं और डांस करना शुरू कर देती हैं. वहां बैठे सभी लोग बस उन्हें देखते रह जाते हैं. कशिश चौधरी ने चंद मिनट के वीडियो से माहौल बना दिया है. देखिए ये वीडियो.