Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी के ठुमकों ने लोगों को किया मदहोश, विडियों वायरल
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का डांस देख हर कोई दीवाना हो जाता है. इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो धूम मचा रहा है. वीडियो में वह 'छठी पे लिपट के मरजांगी' गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
Aug 29, 2024, 17:03 IST
Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का डांस देख हर कोई दीवाना हो जाता है. इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो धूम मचा रहा है. वीडियो में वह 'छठी पे लिपट के मरजांगी' गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
टाइट शर्ट पहनकर स्टेज पर पहुंची मुस्कान बेबी के कातिलाना मूव्स देख दर्शक भी मदहोश हो गए. मुस्कान बेबी के इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं. इस गाने में वह भरी महफिल में किसी लट्टू की तरह कमर हिला रही हैं.
उनका डांस देख वहां मौजूद दर्शकों ने भी कैमरा ऑन कर दिया और उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. मुस्कान बेबी के कातिलाना मूव्स देख लड़के स्टेज पर ही पहुंच गए हैं और उनके मूव्स का लुत्फ उठा रहे हैं. मुस्कान बेबी टाइट पिंक सूट में कहर ढा रही हैं.