RC Upadhyay Dance: RC Upadhyay ने अपने डांस से मचाया धमाल, डांस देख बेकाबू हुए लोग
RC Upadhyay Dance: जब भी हरियाणवी डांसर्स की बात आती है तो सबसे पहले सपना चौधरी का नाम दिमाग में आता है. लेकिन अब हरियाणा में कई बेहतरीन डांसर हैं जो डांस के मामले में सपना को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इन्हीं में से एक हैं आरसी उपाध्याय.
आरसी स्टेज पर अपने कमाल के डांस से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. इन दिनों आरसी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. 'एसके म्यूजिक डांस' नाम के चैनल ने पिछले साल आरसी उपाध्याय का यह डांस वीडियो शेयर किया था. इसमें वह हरियाणवी गाने 'चलू छोरी' पर परफॉर्म कर रही हैं.
वीडियो में आरसी उपाध्याय जिस स्टेज पर डांस कर रही हैं. आरसी जहां क्रीम और पिंक कलर के सलवार सूट में 'चलू छोरी' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वहीं वहां मौजूद दर्शक उनकी खूबसूरती और डांस मूव्स देखकर दीवाने हो रहे हैं. आरसी चौधरी का कमाल का डांस देख हर कोई उनका दीवाना हो गया. स्टेज पर उनका कातिलाना अंदाज देखने लायक है.