10 महीने पहले रेसलर अंशु मलिक की फर्जी अश्लील वीडियो हुई थी वायरल, आज दिखाएगी पेरिस ओलिंपिक में दमखम
पेरिस ओलिंपिक से करीब 10 महीने पहले अंशु मलिक की एक फर्जी अश्लील वीडियो वायरल हुई। जब इस वीडियो के बारे में अंशु के पिता धर्मवीर को पता चला तो उन्होंने परिवार और अंशु को इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने कोच से बातचीत कर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पिता को लगा कि अगर अंशु को पता चलेगा तो उसकी पेरिस ओलिंपिक की तैयारी पर बुरा असर पड़ेगा। उस समय अंशु अपनी इंजरी का इलाज करवाने के लिए मां के साथ चेन्नई में थीं। कुछ दिन बाद जब अंशु को पता चला तो वीडियो का खंडन किया। अंशु मलिक ने कहा था, मेरा इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद मुझ पर गंदे कॉमेंट्स किए जा रहे हैं। मैं किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई हूं। मैं और मेरा परिवार सदमे से गुजर रहे हैं।
अब अंशु पेरिस में 8 अगस्त को 57 किग्रा कैटेगरी में देश की ओर से चुनौती पेश करेंगी। हरियाणा की 22 साल की रेसलर अंशु मालिक लगातार दूसरी बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अंशु के कोच अजय ढांडा ने कहा, "अंशु पिछले तीन साल से शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल रेसलिंग एकेडमी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उसके माता-पिता और भाई भी एकेडमी में रूम लेकर रहते हैं। वहीं इससे पहले वह अपने गांव से यहां प्रैक्टिस करने के लिए आती थी।"
ओलिंपिक से कुछ महीने पहले अंशु का फेक वीडियो वायरल होने पर वह कहते हैं, "परिवार और मुझे अंशु पर पूरा भरोसा था। गलत चीजों के आने से कहीं न कहीं मानसिकता पर असर तो पड़ता है। हमने अंशु से यही कहा कि आप अपना पूरा फोकस कुश्ती की ट्रेनिंग पर लगाओ। समाज में घटिया मानसिकता के लोग हैं, उनसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। शरारती लोगों ने एडिंटिंग कर उसका गलत वीडियो वायरल किया था। पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने फेमस होने के लिए ऐसा किया था।"
अंशु ने प्रैक्टिस से कभी मना नहीं किया
कोच कहते हैं, "अंशु ने कभी भी प्रैक्टिस से मना नहीं किया और उसको जो भी दांव बताया जाता था, उसे वह ध्यान से देखती और सीखती है। फोकस की वजह से ही वह ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकी।"
अंशु पूरी तरह फिट
ढांडा ने कहा, "अंशु पूरी तरह फिट है। पिछले साल इंजरी हुई थी। उसने चेन्नई और बेंगलुरु में जाकर इलाज करवाया। चूंकि यहां पर फीजियोथैरेपी की कई मशीनें नहीं थीं, इसलिए उसे बाहर जाना पड़ा। मेरी हर दिन अंशु और
उसके परिवार से बात होती है। अंशु की मां ने मुझसे कहा था कि अजय सर, हमने अंशु को कुछ नहीं बताया है। आप भी उसे कुछ नहीं बताना है। हमने सोचा था कि अगर अंशु को पता चलेगा तो उसकी ओलिंपिक की तैयारी पर बुरा असर पड़ेगा।"
अंशु की इस स्थिति को देखते हुए कोच अजय ढांडा ने कहा, "अंशु की मानसिक स्थिति को देखते हुए हमने उसे कुछ नहीं बताया। हमने सोचा था कि अगर अंशु को पता चलेगा तो उसकी ओलिंपिक की तैयारी पर बुरा असर पड़ेगा। लेकिन अब अंशु पूरी तरह से तैयार है और पेरिस में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।"
अंशु मलिक ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने के बाद कहा था, "मैंने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। मैं अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"