Crime News: हरियाणा में महिला ने गोली का जवाब झाड़ू से दिया, वीडियो वायरल
Nov 29, 2023, 15:24 IST
Crime News: हरियाणा के भिवानी जिले में एक महिला ने बंदूकधारी अपराधियों को झाड़ू से खदेड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि चार बदमाश एक युवक पर गोलियां बरसा रहे थे और इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने हमलावर बदमाशों को झाड़ू से खदेड़ दिया.
Also Read: Greenfield Expressway: हरियाणा के बीचों-बीच गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे, जानें कहां-कहां होगा फायदा जानकारी के मुताबिक हरिकिशन उर्फ हरिया नाम के युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना भिवानी की डाबर कॉलोनी में हुई. हरिकिशन भी हत्या के मामले में जमानत पर है। Crime News: घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि हरिकिशन दोपहर में अपने घर के बाहर सड़क पर खड़े थे. Also Read: Saffron Cultivation: ऐसी फसल जिसका प्रति किलो भाव है 3 लाख रूपये, जानें मोटा मुनाफा देने वाली फसलों के बारे में तभी दो बाइक पर सवार होकर करीब चार बदमाश आते हैं और हरिया पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. वह बचकर घर के अंदर भागने की कोशिश करता है। अपने ऊपर गोलियां चलती देख पड़ोस में रहने वाली महिला हिम्मत दिखाती है. वह झाड़ू लेकर आती है Crime News: सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर विवादित टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग सरकार पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. हमले की घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग सरकार पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि गुंडे बेलगाम हो गए हैं. Also Read: Bank Holidays: दिसंबर में 18 दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट#Watch till end. Big Respect for this #fearless lady who came to help a man under attack. 4 to 5 miscreants on two bikes opened fire on a person outside his house in Bhiwani district #Haryana.#Firing #earthquake WhatsApp #YamiGautam #SSRajamouli #RashmikaMandanna #deepfake pic.twitter.com/l3cev0N3lu
— Sanjana Mohan (@SanjanaMohan10) November 28, 2023