Girls Missing: सिरसा जिले में लड़कियों के गायब होने का सिलसिला जारी, एक घर से तो दूसरी स्कूल से गायब
सिरसा जिले में दो लड़कियां लापता हुई हैं।
पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
लापता लड़कियों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सिरसा जिले में लड़कियों के गायब होने के मामले में चिंता बढ़ी है।
Girls Missing: सिरसा जिले में लड़कियों के गायब होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिवस डिंग थाना क्षेत्र से दो लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। लापता लड़कियों में से एक युवती घर से स्कूल गई थी, जबकि दूसरी घर से बाहर गई और वापस नहीं लौटी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों को नहीं मिल पाया कोई सुराग
डिंग रोड निवासी अमनदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी मुनेंद्र कौर 26 नवंबर की सुबह घर से स्कूल गई थी, परंतु शाम तक वापिस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने स्कूल स्टाफ सदस्यों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता, हालांकि मुनेंद्र कौर का बैग स्कूल में ही था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। डिंग थाना पुलिस का कहना है कि मां की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर की गई है।
परिजनों को छिपाए जाने का संदेह
गांव मौजूखेड़ा से भी 24 वर्षीय युवती लापता हो गई। पिता महेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पलक कल दोपहर घर से बाहर गई थी, परंतु वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर युवती को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वो कहीं नहीं मिली। परिजनों ने बताया कि उन्हें शक है कि किसी ने उनकी बेटी को छिपा रखा है। पुलिस ने बताया कि लापता लड़कियों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
यहां बता दें कि कुछ रोज पूर्व पुलिस द्वारा जारी किये आंकड़े के मुताबिक सिरसा जिला में पिछले 10 महीनों में 500 से ज्यादा महिलाएं गायब हुई है जिसमें से करीब 90 फिसदी आंकड़ा युवतियों का है जोकि एक चिंता का विषय है। हालांकि इस आंकड़े के जारी होने के उपरांत भी कोई लड़कियों के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस खबर के संबंध में आपके क्या विचार हैं, वो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और गायब होने के कारण व निवारण के बारे में भी अपनी राय जरूर रखें।