Haryana: डोंकी के जरिए जा रहे थे विदेश, फ्रांस में पकड़े गए हरियाणा के 35 लोग, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में विज

 
Haryana: डोंकी के जरिए जा रहे थे विदेश, फ्रांस में पकड़े गए हरियाणा के 35 लोग, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में विज
Haryana: हरियाणा के 35 लोग फ्रांस में पकड़े गए हैं. ये सभी लोग गधेरे के रास्ते जहाज से विदेश जा रहे थे. जब यह मामला गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हम इसके लिए कानून बना रहे हैं. Haryana: जिससे ये सभी एजेंट एक दायरे में रहेंगे. इसके साथ ही विज ने कहा कि एसआईटी के जरिए अब तक 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के राम मंदिर को लेकर राजनीति करने के बयान पर तंज कसा और कहा कि हमें अज्ञानी लोगों से शिक्षा नहीं लेनी चाहिए. Also Read: Ahmedabad crime branch: US जानें के सपने ने छिनी जिंदगी, ठंड से बॉर्डर पर जम गया गुजराती परिवार देशभर में कबूतरबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में फ्रांस में एक जहाज पकड़ा गया था जिसमें गधे के जरिए लोग विदेश जा रहे थे और 35 लोग हरियाणा के थे. इस बारे में जब गृह मंत्री अनिल विज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है. Haryana: डोंकी के जरिए जा रहे थे विदेश, फ्रांस में पकड़े गए हरियाणा के 35 लोग, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में विज Haryana: इससे निजात पाने के लिए पहले भी भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था और अब आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. अब तक 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. विज ने कहा कि ये एक गहरी बीमारी है, जिसके लिए हम कानून बनाने जा रहे हैं. आज हर व्यक्ति एजेंट बन गया है जो लोगों को गलत तरीके से विदेश भेज रहा है। इस कानून के जरिए इन सभी एजेंटों को दायरे में लाया जाएगा. Also Read:  Health Benefits Of Makarasana: दिमाग को शांत रखने के लिए बड़ा कामयाब है मकरासन, जानें इसके अनेकों फायदे Haryana: गृह मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता है, जबकि स्कूल का रास्ता रोशनी का रास्ता दिखाता है.' इस पर विज ने कहा कि हमें अज्ञानी से शिक्षा लेनी चाहिए. Haryana: इसे लेना नहीं पड़ेगा. भारत की संस्कृति एवं धार्मिक परम्पराएँ प्राचीन हैं। महापुरुषों ने बहुत कुछ कहा है, ऐसे अज्ञानी लोग अपना मुंह बंद ही रखें तो बेहतर होगा। Also Read:  Identification mustard: सरसों में माहू कीट का नियंत्रण करें ऐसे, फलियां बननेगी पॉवर फूल Haryana: डोंकी के जरिए जा रहे थे विदेश, फ्रांस में पकड़े गए हरियाणा के 35 लोग, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में विज Haryana: वहीं सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा का कहना है कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है, जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि हम कोई मुद्दा नहीं बना रहे हैं. आप लोग मुद्दा बना रहे हैं. वे कह रहे थे कि हम मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. हमने मंदिर बनाया और तारीख भी बता दी.

Around the web