Haryana: सोनीपत में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने कार से बरामद किए 50 लाख रुपये

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है और जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने गोहाना रोड बाईपास से एक कार की चेकिंग की तो इसमें से नोटों से भरा हुआ बैग निकला।
 
Haryana: सोनीपत में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने कार से बरामद किए 50 लाख रुपये

Haryana: सोनीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 50 लाख रुपये कैश बरामद किया। यह रकम 20 गड्डियों में रखी हुई थी, जिनमें प्रत्येक गड्डी में 500 रुपये के 500 नोट थे।


विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है और जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने गोहाना रोड बाईपास से एक कार की चेकिंग की तो इसमें से नोटों से भरा हुआ बैग निकला।


ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह व सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र ने बैग की तलाशी ली तो इसमें से नोटों की 20 गडि्डयां मिलीं। कार में ये युवक सवार थे और कार में मिले 500-500 के नोटों के बंडल।


कार जींद नंबर की है और इसमें सवार युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से ये कैश लेकर आया है। युवक ने कहा कि उसे प्लाट की रजिस्ट्री करवानी है। इतना बड़ा कैश कहां से निकाला या लिया है, वह इससे जुड़े कोई सबूत नहीं पेश कर सका।


इसके बाद पुलिस टीम ने पूरी रकम को जब्त कर लिया। नोटों के बंडल को वापस बैग में भरते हुए युवक। पुलिस ASI बिजेंद्र के मुताबिक वे गोहाना बाइपास चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। एक कार को रोका तो इसमें सवार युवक तलाशी के नाम पर उनको टालने लगा।


उनको शक हुआ और डयूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया। कार में से नोटों से भरा बैग बरामद हुआ है। एसएसटी ने नकदी का कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करा दिया है। मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web